पढ़ाई छोड़ शिक्षक कागज ढूंढने में लगे

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

शिक्षक इन दिनों पढ़ाई छोड़ कर घर घर जाति प्रमाण पत्र के लिए कागज ढूंढने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाए। ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। इसको लेकर स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा बच्चों के माध्यम से प्रपत्र मंगाने के साथ-साथ फार्म कराने का भी कार्य किया जा रहा है। एसडीएम तखतपुर द्वारा घर-घर जाकर संपर्क करने को कहा गया है जिसका �कर्मचारी संघों ने विरोध किया है।उनका कहना है कि शिक्षकों से बार-बार बच्चों के माध्यम से दस्तावेज पिछले चार-पांच माह से मंगा रहे हैं और दस्तावेज नहीं दे रहे हैं। जो पालक उनके पास दस्तावेज दे रहे हैं उन्हें तहसील कार्यालय में जमा किया जा रहा है।इसलिए जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज अभिलेखीकरण के लिए शिक्षकों को घर भेजा जाना उचित नहीं है। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने का पहले स से ही आदेश है, परंतु इन दिनों पढ़ाई लिखाई छोड़ कर शिक्षक घर-घर घूम रहे हैं।इसके कारण शिक्षकों की मूल कार्य पढ़ाई छूट गई है। परीक्षा के समय शिक्षकों के घर घर घूमने से पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है।जिसका संघ ने विरोध करते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है।