प्राथमिक विद्यालय में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाहजहांपुर।आज पूरे जनपद में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 74वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

विकास खंड खुटार के गांव हरनाई के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में ग्राम प्रधान होतेलाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ग्राम प्रधान ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय,स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने बाबा साहेब डा . भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है ।शिक्षक दीपक भट्ट ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस , शहीद भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।

इसके उपरान्त विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन, कविता, भाषण प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम प्रधान होतेलाल एवं प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी छात्र व छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।अंत में ग्राम प्रधान ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन शिक्षक दीपक भट्ट ने किया।इस अवसर पर शिक्षक पवनीश कुमार,शिक्षिका रेखा,श्रुतिकीर्ति,आंगनवाड़ी स्टाफ, आशा बहू, छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी, क्षेत्रवासी संभ्रान्त जन उपस्थित रहे।