गणतंत्र दिवस समारोह एवम प्राथमिक शाला भवन लोकार्पण में शामिल हुई मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले 

मुंगेली--विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुजहा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह एवम प्राथमिक शाला भवन निर्माण में जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शीलू साहू अध्यक्षता के रुप में शामिल हुई। व ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया । जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि बहुत से महान पुरुषों ने अपने देश के लिए बलिदान दिया,व आज के दिन हमारे देश के जितने भी महान शहीद हुए देश के सुरक्षा के लिए प्राणों की बलिदान दिया उनको आज के दिन याद करते है उन शहीदों को हम सब नमन करते हैं हम सब प्रणाम करते हैं, और आज के दिन26जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिसमे अधिन दास मोहले, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर , विधायक प्रतिनिधी लोकनाथ सिंह, सरपंच श्रीमती रंजना अशोक सिंह, उप सरपंच श्रीमती त्रिवेणी विनोद घृतलहरे, प्रधान पाठक रूपनारायण बंजारा, अशोक घृतलहरे, सोहन कश्यप, गोविन्द राजपुत, श्रीमति सुषमा बंजारे, राजू श्रीवास, भागीदास महिलांग, गियादाश खांडे, गौकरण खांडे, संतोष साहू, राजेश पाटले, शामिल हुए। प्राथमिक शाला भवन में मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शीलू साहू ,व सरपंच रंजना अशोक घृतलहरे के द्वारा रिबन काटकर नया भवन का उद्घाटन किया। एवम पौधारोपण भी किया गया। प्राथमिक शाला नवीन भवन में लागत राशी 12.76लाख जो डीएमएफ मद से लिया गया। प्राथमिक शाला अहाता निर्माण स्वीकृत राशी 5लाख शिक्षा मद से व 5.70लाख 15वे वित्त आयोग से लिया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।