बेनीगंज नगर में बसन्त पंचमी के पर्व पर सुखरानी क्लीनिक का उदघाटन रामलाल राही पूर्व गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया।

बेनीगंज :- क्लीनिक की पहल करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवामुक्त हुये डा.मेड़ीलाल आर्या जोकि इस क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, समाज सेवा की भावनाओं से ओतप्रोत हो बसन्त पंचमी पर्व पर नगर के दुबघटिया मोड़ पर नवनिर्मित भवन में पूर्व उपग्रह मन्त्री भारत सरकार से इसका उद्घाटन करवाकर इसकी पहल की।इस कार्यक्रम स्थल पर जलील अहमद सिद्दीकी, सन्तोष मिश्रा, राजेश वैश्य, भरतलाल ,श्रीकांत, अनूप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।