घर में घुसकर किया था दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

गोंडा। घर में घुसकर रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली।फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी ने बताया,कि वह पत्नी के साथ मे खेत मे काम कर रहा था।उसकी 16 वर्षीय पुत्री स्कूल से घर पहुंची।इसी बीच आरोपी रिश्तेदार ने लड़की को घर मे अकेला पाकर दुष्कर्म किया।उसके बाद धमकी दिया कि किसी से बताओगी तो हत्या कर दी जाएगी।परिजनों के अनुसार जब लड़की की हालत ज्यादा खराब हुई तो उपचार कराने अस्पताल ले गए।चिकित्सक के बताने पर लड़की ने आप बीती घरवालों को बताई। परिजनों ने मामले में कार्रवाई कराने का निर्णय लिया।इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने समझौता कराने का भी प्रयास किया,लेकिन बात नहीं बन सकी।पुलिस ने तहरीर मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।