5 लाख का संतरा गायब, ड्राइवर फरार

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना में बगहा निवासी मनोज राम, पिता साधु राम, कैलाश नगर, वार्ड नंबर 4 ने थाना में आवेदन देकर कहां है कि शिवा रोड लाइंस आलमगढ़ चौक अबोहर पंजाब से दिनांक 17 जनवरी 2023 को दो ट्रक संतरा लेकर वाल्मीकि नगर पश्चिमी चंपारण माघ मौनी अमावस्या मेला में बेजने के क्रम में मैंने बुक कराया था। जिसका गाड़ी नंबर क्रमशः यूपी 34AT 8431 एवं दूसरी गाड़ी का नंबर यूपी 34AT 5980 है। यह दोनों गाड़ी एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी की है। दोनों गाड़ी का भाड़ा कुल 1 लाख 30 हजार रुपए में तय हुआ था। जिसमें मैंने 56 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया था। 21 जनवरी को यूपी 34AT 8431 का पूरा संतरा बिक जाने के बाद मैंने जब दूसरी गाड़ी यूपी 34AT 5980 के संतरा को बिक्री करने के लिए जब ड्राइवर के पास मैने कॉल किया तो ड्राइवर बोला कि हम वाल्मीकिनगर पेट्रोल पंप से दूसरी जगह गाड़ी लेकर आ गए हैं । ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक से बात कर लीजिए। जब हम ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक से बात किए तो ट्रक मालिक ने बताया कि, बकाया भाड़ा पहले डालो फिर हम गाड़ी को मेला में भेजेंगे। ट्रक मालिक ने हमारे साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है। जिसमें कुल 5 लाख रुपये का संतरा था। उसने आवेदन में थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है कि उक्त ट्रांसपोर्ट द्वारा कुल पांच लाख रुपये का मुआवजा जब तक मुझे नहीं मिलता है, तब तक उस मालिक के पहले ट्रक को वाल्मीकिनगर पुलिस अभिरक्षा के तहत थाना परिसर में ही रखा जाए। खबर लिखे जाने तक एफ आई आर की प्रक्रिया जारी थी। थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।