चैनपुर भैसवारा में आधा फूल योजना का बीईपी ने किया मॉनिटरिंग

चैनपुर भैसवारा में आधा फूल योजना का बीईपी ने किया मॉनिटरिंग

सारण जिले के गरखा प्रखंड के चैनपुर भैसवारा में बिहार शिक्षा परियोजना पटना से आधा फूल कार्यक्रम की मॉनिटरिंग में राज्य साधन सेवी श्रुति जी मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा एवं हॉस्टल पहुंचीं जहाँ वर्ग 6,7 एवं 8 की बालिकाओं से इंटरैक्शन लिया ।आधा फूल कॉमिक्स बुक में उपनिबद्ध आठ कहानियों की चर्चा करते हुए उन्होंने अनेक इंस्पायरिंग बाते बताई जिसमे बालिकाओं को भोकल होना ,झिझक तोड़ के अपनी समस्याओं का सामना करने की बात कही।उन्होंने कहा कि खाना बनाना ,कपड़ा सिलना आदि केवल बालिकाओं के काम नहीं है बल्कि इसे लड़के भी कर सकते हैं वैसे ही बाइक ,कार केवल लड़के नहीं लड़कियां भी चला सकती है।आदमी को काला, गोरा,लम्बा ,दुबला,पतला ,सुन्दर ,कुरुप या नाटा पर नहीं कहा जाना चाहिए बल्कि उसके अंदर के गुण को देखना चाहिए।हर व्यक्ति के अन्दर अलग अलग गुण होते हैं।जो हमलोग फिल्मों में हीरो हीरोइन को देखते हैं वे भी रीयल लाइफ में हमारे जैसे होते हैं।उनके पीछे कई सजावट की टीम लगी रहती है जिससे वे पर्दे पर ऐसे दिखते हैं ।तो हमे शरीर के बाहरी बनावट पर नहीं जाना है बल्कि उसके अन्दर की खूबसूरती को देखना है।