बिलग्राम तहसील परिसर में अधिवक्ताओं संग किया गया भारत माता पूजन

बिलग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर 23 जनवरी से 28 जनवरी तक जगह-जगह राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने के लिए समाज द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम किया जाना है, जिसके उपलक्ष्य में बिलग्राम तहसील परिसर में जिला मंत्री भाजपा मंगतराम व राहुल जोशी के संयोजन में भारत माता पूजन कार्यक्रम किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला, अभय प्रताप सिंह एड0 महेंद्र यादव एड0 शिवकिशोर मौर्य एड0, दीपांशू श्रीवास्तव, शिवम, राजेश यादव, रमेश, सरफराज आदि ने भारत माता का पूजन किया। कार्यक्रम संयोजक द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार नगर भर में जगह जगह पर इसी तरह के कार्यक्रम करके सभी भारतवंशियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने की अलख जलाई जाएगी।