बहराइच:व्यापार मण्डल शपथ समारोह के मंच पर देखने को मिला राजनैतिक तना तनी

बहराइच भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोहनी बलई गांव मे व्यापार मंडल नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह के मंच पर राजनैतिक तनातनी देखने को मिली �प्राप्त सूचना के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर युवा भाजपा नेता आलोक जिंदल व विशिष्ट अतिथि योगेश प्रताप सिंह उर्फ बैजू सिंह को व्यापार मंडल कमेटी की तरफ से बनाया गया था जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ योगेश प्रताप सिंह उर्फ बैजू सिंह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। यह बात युवा भाजपा नेता आलोक जिंदल को नापसंद लगी,, जिससे कार्यक्रम का शुभारंभ के बिना ही अपने साथ उपस्थित कर्मियों के साथ उल्टे पैर वापस हो गए | बैजू सिंह व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल को राजनैतिक नजरिये से देखना गलत है यहाँ हर कोई अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ,इस प्रकार कार्यक्रम को छोड़ कर जाना उचित �नही था |