लुधियाना से घर आने के क्रम में ट्रेन से युवक गायब

गोंडा।परिवार के भरण-पोषण व रोजगार के लिए लुधियाना गए इटियाथोक थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव निवासी लवकुश गुप्ता लुधियाना से गोंडा आने के दौरान बाराबंकी से ही गायब है।युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हैं,और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। बुधराम ने कहा कि उसका भाई लवकुश 19 जनवरी 2023 को ट्रेन से घर आ रहा था। बाराबंकी तक उससे बात हुई।उसके बाद उसका फोन बंद हो गया।बताया,कि 26 जनवरी को बहन की शादी है।उसी में वह शामिल होने के लिए आ रहा था। मामले में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है,कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।