नाबालिक बालिका के साथ हुई छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस

धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली नाबालिग बालिका के साथ गांव का ही रहने वाला एक युवक ने की छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट किया और जान से मारने की धमकी भी दी, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धानेपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है
आपको बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली महिला के मुताबिक उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ किया, जब उसकी लड़की ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की और इस बात को कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, लड़की अपने घर पहुंचने पर अपनी मां को सारी दास्तां बयां की इसके बाद उसकी मां ने शिकायत करते हुए धानेपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग की लेकिन धानेपुर पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपनी पूरी दास्तां सुनाई, इस पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने धानेपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू करने का निर्देश दिया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप के बाद हरकत में आई धानेपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए धानेपुर के थानाध्यक्ष ब्रह्म नंद सिंह ने बताया कि युवक नेपाली वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर के जॉच शुरू कर दी है