बहराइच:गायघाट में गन्ना क्रय केन्द्र की घटतौली को लेकर किसानों ने किया हंगामा

बहराइच मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र गायघाट पर प्रति ट्राली 2 कुंटल गन्ना की घटतौली को लेकर किसानों ने हंगामा करते हुए गन्ना क्रय केंद्र इंचार्ज केशव कुमार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि इसी तरह से गन्ना की तौल की जाएगी तो हम सभी किसान कंगाल हो जाएंगे।किसान संजय वर्मा,राधेश्याम वर्मा,पप्पू दीक्षित,अनिल वर्मा, राहुल चौधरी,पिंटू वर्मा समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि इससे पहले प्रति ट्राली 3 कुंटल की घट तौली होती थी। लेकिन कांटा इंचार्ज बदल जाने से कुछ बदलाव हुआ है। जिसमें आज देखा गया कि गन्ना सेंटर के ठीक सामने लगे प्रधान धर्म कांटा पर गन्ना तौल कराने पर लगभग2 कुंटल का अंतर पाया गया।इस प्रकरण में दैनिक जागरण संवाददाता से बातचीत में कांटा इंचार्ज केशव कुमार मौर्य ने बताया कि हमारा भी काटा सही है।वह भी काटा सही है।इसमें हम किसी को गलत नहीं कर सकते हैं। तत्पश्चात दोनों कांटों में अंतर के समाधान हेतु पूछे जाने पर बताया कि इसका समाधान हमारे उच्च अधिकारी ही निकाल सकते हैं।