रेंजर ने लौटाया टूरिस्ट का रुपए से भरा पर्स।

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक दूर-दूर से आते हैं । इसकी सुंदरता सबके मन को मोह लेती है । यहां के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी भी इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश करते नजर आते रहते हैं । विगत 18 जनवरी को जंगल सफारी वाहन संख्या 7480 से मनोज कुमार सिंह पर्यटक वीटीआर जंगल घूमने गए थे। ये पर्यटक पटना कंकड़बाग के रहने वाले थे। जिनका पर्स उक्त सफारी गाड़ी में गिर गया था। उन्हें इसका अहसास तक नहीं था। गुम हुए पर्स में 3340 रुपए समेत , कई जरूरी कागजात भी मौजूद थे। इसकी सूचना कंकड़बाग पटना के पर्यटक मनोज कुमार सिंह को वन विभाग द्वारा दी गई। पर्यटक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जटाशंकर सिंह ग्राम रमपुरवा, थाना वाल्मीकि नगर को उक्त पर्स वापस दे दिया जाए। जो मेरे रिश्तेदार हैं। वह मुझे मेरा पर्स पटना पहुंचा देंगे । दिनांक 20 जनवरी 2023 को प्रक्षेत्र कार्यालय वाल्मीकि नगर मे जटाशंकर सिंह जो रमपुरवा गांव के निवासी हैं ,को वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने रुपयों से भरा पर्स लौटा दिया। फोन से मनोज कुमार सिंह ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को दिल से साधुवाद दिया। आसपास के इलाकों में वन विभाग के कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।