पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को चोरी की गई कार के साथ में एक अन्य कार के साथ किया गया गिरफ्तार,अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी न

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को चोरी की गई कार के साथ में एक अन्य कार के साथ किया गया गिरफ्तार,अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सफल खुलासा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/*****
थाना बरखेड़ा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को चोरी किए गए वाहन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है आपको बताते चलें आरोपियों के द्वारा चोरी के कार्य करने में प्रयुक्त एक कार सहित चोरी करने के उपकरणों को बरामद किया गया है।घटना का सफल खुलासा पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्य किया गया है। आपको बताते चलें यूपी के जनपद पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व चार बोलेरो केम्पर गाड़ी को कुछ लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।थाना बरखेड़ा पुलिस के द्वारा इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 15 /2023 धारा 379 भारतीय संविधान के अंतर्गत दर्ज किया गया था।आज पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया गया है मुखबिर की सूचना पर थाना बरखेड़ा पुलिस के द्वारा उवैस पुत्र जलील अहमद व नदीम पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम रोहिली थाना देवरनियाँ जनपद बरेली तथा मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम बामन पुरी थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड को डाडिया सैदपुर फाटक बहेड़ी जनपद बरेली के पास से दिनांक 20 जनवरी 2023 को समय करीब 6:00 के समय गिरफ्तार किया गया है।खुलासे के दौरान बताया गया है आरोपी गणों के कब्जे से चोरी की गई एक बोलेरो कैंपर गाड़ी तथा घटना में आरोपियों के द्वारा उपयोग की जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी तथा चोरी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया गया है तथा आरोपी अरशद के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा कारतूस को भी बरामद किया गया है।पुलिस के द्वारा आरोपियों ने थाना बरखेड़ा क्षेत्र में दिनांक 11 जनवरी 2023 को तथा थाना नवाबगंज क्षेत्र में दिनांक 11 जनवरी 2023 को वाहन चोरी करने की घटना का भी ख्याल किया है पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर गिरोह का सदस्य बताया है।पुलिस ने बताया है जाकिर पुत्र लइक अहमद निवासी ग्राम नारायण नगला थाना बहेड़ी जनपद बरेली अभी फरार है उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के द्वारा जारी किए गए फेसबुक में बताया गया है तीनों आरोपियों के खिलाफ पीलीभीत के थान बरखेड़ा,बरेली के नवाबगंज व हरियाणा के थाना बहादुरगढ़ में लूट के कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बरखेड़ा उदय वीर सिंह,उप निरीक्षक दीपचंद, उप निरीक्षक राकेश कुमार,हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र शर्मा,कांस्टेबल सूरज कुमार,कांस्टेबल धर्म सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार,कांस्टेबल रकम सिंह एवं प्रभारी सर्विलांस मय टीम तथा प्रभारी एसओजी मय टीम जनपद पीलीभीत शामिल रहे हैं।