माघ मेले में नेपाल व यूपी से पहुंच सकती है शराब की खेप

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

बगहा पुलिस जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में तमाम चौकसी के बावजूद भी अवैध शराब "का धंधा नही थम रहा है। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर सीमावर्ती वाल्मीकिनगर, नौरंगिया, लौकरिया, गंडक पार आदि थाना क्षेत्रों में शराब का अवैध धंधा हो रहा है।नेपाल और यूपी के खूले सीमा पर स्थित इन थाना क्षेत्रों में शराब की खेप गंडक नदी और जंगली रास्ते होकर पहुंच रही है। शराब के कारोबारी और बड़े धन्धेबाज आगामी 21 जनवरी को वाल्मीकिनगर, बगहा के नरायणापुर घाट, रजवटिया और गंडक पार के बांसी मे लगने वाले माघ अमावस्या के मेले के दौरान शराब धंधेबाज शराब की बड़ी खेप लाने की फिराक मे जुट गए है। अगर पुलिस और उत्पाद विभाग का चूक हुआ, तो इन मेले में श्रद्धालुओं की भेष में शराब की बड़ी खेप पहुंच सकती है । श्रद्धालुओं की भेष में शराब कारोबारी सक्रिय होकर बड़ा नेटवर्क बनाने की संभावना में है। ट्रेनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश से शराब की खेप वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और औसानी हाल्ट पर लाकर तथा जंगली रास्तो से शराब की खेप को लाकर वाल्मीकि नगर ,लौकरिया, नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब धंधेबाज शराब को परोस सकते हैं। और मोटी कमाई कर सकते हैं। तथा वही गंडक नदी के रास्ते खुला सीमा होने के कारण वाल्मीकि नगर में पडोसी देश नेपाल से नाव द्वारा गंडक नदी के रास्ते वाल्मीकि नगर आदि जगहों पर शराब की बड़ी खेप आने की संभावना है। अगर एसएसबी ,पुलिस और उत्पाद विभाग के लोग इस को गंभीरता से नहीं लिया तो,यह क्षेत्र फिर शराब के मामले में अव्वल हो सकता है। हालांकि शराब के धंधा पर पूर्णतः रोक लगाने तथा शराब मुक्त बगहा को बनाने के लिए बगहा पुलिस जिला के पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि जिस थाना क्षेत्र में शराब का अवैध धंधा होगा तो वहां के थाना अध्यक्ष नपेंगे।