मशहूर शायर वसीम बरेलवी की कार का हुआ एक्सीडेंट दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती

मशहूर शायर और एम एलसी प्रोफेसर वसीम बरेलवी रविवार को सड़क दुर्घटना मे घायल हो गये।उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है।वसीम बरेलवी के साथ शायर अकील नोमानी भी सड़क हादसे मे घायल हुए हैं।बताया जाता है कि शायर वसीम बरेलवी और अकील नोमानी बहरीन मे एक मुशायरे मे शिरकत कर लौट रहे थे।रविवार को बरेली वापस आते वक्त हापुड़ मे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार मार दी।टक्कर लगने से वसीम बरेली और अकील नोमानी घायल हो गये।जबकि उनका गनर और ड्राइवर कार के एअरबैग खुलने से सुरक्षित बच गये।हादसे के बाद रविवार को उन्हें हापुड़ के एक अस्पताल मे ले जाया गया।यहां से बाद मे उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।डॉक्टरों ने एक्सरे मे बरेलवी के बाये हाथ मे दो फ्रैक्चर डिटेक्ट किये हैं।फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।बरेली के आर्थोपेडिक सर्जन डा.ब्रजेश्वर सिंह उनका ट्रीटमेंट करने दिल्ली पहुंच गये हैं।