नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन

बरेली। उड़ान सेवा समिति के अंतर्गत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पंडित सशील पाठक पवन कालराएन.सी.गुप्ता बंटी ठाकर एवं रजनीश सक्सेना को संस्था का संरक्षक नियक्त किया गया एवं संजीव अवस्थी प्रभारी योगेश कुमार बंटी संयोजक मुनीश गुप्ता अध्यक्ष राजन कुमार उपाध्यक्ष सतेन्द्र पटेल महामंत्री हरिओम मौर्य उपाध्यक्ष, पूजा कालरा उपाध्यक्ष दिनेश मूरजानी कोषाध्यक्ष. दलबीर सिंह मंत्री गोविंद प्रसाद मंत्री अतल दिवाकर मंत्री, मनोज गुप्ता मंत्री, अरविंद राजपूत उपाध्यक्ष, भूपेंद्र कठेरिया मंत्री पद पर मनोनीत किया गया नवनियुक्त अध्यक्ष मनीश गुप्ता ने कहा कि संस्था को शिक्ष रोजगार और जल बचाव पर कार्य करना है साथ संस्था का कार्य गरीब व असहाय लोगों की मदद करना मुख्य प्राथमिकता रहेगी ।