खिचड़ी भोज में सैकड़ो लोगों ने लिया हिस्सा.

मकर सक्रांति के पर्व पर नगर में जगह-जगह किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन.

स्नान-दान के साथ खिचड़ी भोज कराकर मनाई मकर संक्रांति.

बिलग्राम से हरीकृष्ण "वीरू" की रिपोर्ट.

आपको बता दें कि काफी वर्षों से मकर सक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता था लेकिन सन 2002 के बाद से 15 जनवरी को पड़ता चला आ रहा है और इस वर्ष भी यह त्यौहार 14 जनवरी को दोपहर 02 बजे से शुरू होकर 15 जनवरी तक रहेगा। वैदिक मान्यताओं के अनुरूप उदया तिथि का पर्व मनाए जाने के कारण यह प्रमुखता 15 जनवरी को मनाया जाता है किंतु पूर्व की मान्यताओं के अनुरूप तारीख के आधार पर कुछ लोगों द्वारा इस पर्व को 14 जनवरी को ही मना लिया गया था लेकिन आज 15 जनवरी को लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं.बिलग्राम नगर में मकर संक्रांति पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। घरों में महिलाओं ने चावल, दाल, तिल के लड्डू ,गजक, मूंगफली, रेवड़ी आदि का दानकर पुण्य कमाया।वही आज रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर बिलग्राम नगर के मोहल्ला रफैयत गंज मे ठाकुर द्वारा मन्दिर परिसर में भाजपा के नामित सभासद एवम एवं बिलग्राम नगर पालिका से भावी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठौर द्वारा स्टाल लगाकर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही नगर की सुप्रसिद्ध शीतला माता मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। नगर के बाबा विश्वनाथ मंदिर पीपल चौराहा तथा गौशाला मन्दिर सदर बाजार रोड पर कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील शर्मा द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इसके अलावा बिलग्राम नगर के मुख्य चौराहा पर भाजपा से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठौर द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर प्रांजुल राठौर, दिव्यांशु शुक्ला, प्रांत सह संयोजक/विभाग संगठन मंत्री महेंद्र, प्रांत बलोपासना प्रमुख शेखर, जिला कार्याध्यक्ष विद्या रतन, जिला मंत्री अजय कुमार,भाजपा जिला मंत्री मंगतराम अर्कवंशी,नगर अध्यक्ष हरिनाम सिंह कुशवाहा,नगर संयोजक आत्माराम कश्यप, नगर सह मंत्री श्यामू कश्यप, नगर उपाध्यक्ष श्रीपाल कश्यप,नगर समरसता प्रमुख राजेश कश्यप नगर बलोंपासना प्रमुख कारन राठौर, सेवा प्रमुख सरविंद कुशवाहा, सह सेवा प्रमुख दीपक सैनी,सत्यम,वीरू शुक्ला,नीरज सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंद्रपाल प्रजापति, प्रमेंद्र मोहन उर्फ बबलू बाजपेई, आकाश पाल,राजपाल, शैलेंद्र राठौर, सुधीर विश्वकर्मा, सुधीर राठौर, परमाई लाल,मुकेश पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।