बहराइच:उप जिलाधिकारी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्या

बहराइच: मोतीपुर थाने में शनिवार थाना दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं उसको निस्तारित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । थाना दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उपजिलाधिकारी के तेवर काफी सख्त दिखाई पड़े । उन्होंने क्षेत्र के समस्त लेखपालों को जनता के प्रति अच्छा रवैया अपनाने एवं त्वरित समस्या का निस्तारण करने को कहा । साथ ही यह भी कहा कार्य में शिथिलता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी । समाधान दिवस में थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह सहित पुलिस जवान व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।