पखांजूर में सवर्ण समाज की बैठक संपन्न हुई सदस्यता समिति बनाई गई

कांकेर छत्तीसगढ़/ शनिवार पखांजूर में सवर्ण समाज की बैठक नमो शूद्र भवन में आयोजित की गई थी जिसमें कांकेर से संयोजक श्री राजेंद्र मिश्रा डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव श्री दीपक मुखर्जी श्री गोपाल सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए थे श्री राजेंद्र मिश्रा ने सवर्ण समाज के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यह संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है एक सामाजिक संगठन है यह संगठन सवर्ण समाज के उत्थान के लिए बनाया गया है और सवर्ण समाज के उत्थान ही हमारा लक्ष्य है हम किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं परंतु केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण समाज को जो 10% आरक्षण दिया गया है हम इस संगठन के माध्यम से हमारा हक की मांग करेंगे इसलिए सवर्ण समाज को संगठित होना एकता होना जरूरी है बैठक में सदस्य बनाने हेतु एक सदस्यता समिति बनाई गई जिसके सदस्य श्री अरविंद हालदार,श्री सपन तरफदार,रमेश पाल,आलोक शर्मा,वरुण कीर्तनया,ऋषिकेश,संजीत मिस्त्री को सर्वसम्मति से सदस्यता समिति की सदस्य बनाया गया इस बैठक में पखांजूर से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री असीम राय,श्री शिवानंद मंडल,श्री अरविंद हालदार,श्री गणेश शाह, श्री आलोक शर्मा,श्री अनुकूल मंडल,रमेश पाल,सपन तरफदार, जोगो मंडल,दीपांकर विश्वास, चंद्रमोहन,ऋषिकेश कर्मकार,देव बैरागी,श्री राय जी,मामून हालदार आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे