कोतवाली गेट के पास रोड पर खड़े ट्रक,दुर्घटना को दे रहे दावत

ऊंचाहार,रायबरेली।जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।बीते बृहस्पतिवार को डम्फर के गुमटी में घुस जाने आधा दर्जन लोगों को मौत हुई।जनपद प्रशासन ने जगह जगह से अतिक्रमण हटाना शुरू कराया। लेकिन ऊंचाहार कोतवाली गेट के सामने दोनों तरफ खड़ी गाड़ियां सड़क सुरक्षा सप्ताह की धज्जियां उड़ा रही और अतिक्रमण हटाने वाले प्रशासन को चिढ़ाती हैं।बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज मुख्य मार्ग में ब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के बंद हो जाने से कोतवाली रोड से आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ गई है।वही सड़क के पटरियों पर सब्जी की दुकानों को लगाकर आम नागरिक के आवागमन को बाधित किया जा रहा है।जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोतवाली गेट के दोनों ओर खड़े ट्रकों से आवागमन करने वालों की समस्या और भी बढ़ जाती हैं। क्योंकि रोड की पटरियों पर सब्जी के दुकानदारों का अतिक्रमण और रोड पर खड़े वाहनों का अतिक्रमण,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।कोतवाली के मुख्य द्वार के दोनों तरफ खड़े ट्रकों की समस्या जो हर राहगीर के लिए समस्या बनी हुई है।समय रहते अगर वाहनों को हटाया न गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।वहीं ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम से बात की गई तो बताया की इन गाड़ियों को खड़ी करने और करवाने के लिए कोतवाली के पास उपयुक्त जगह नही है।बाकी इन गाड़ियों को हटवाने के प्रयास करता हूं,नही तो लालगंज भेज देंगे।सोचने वाली बात यह है अतिक्रमण जब कोई बड़ी दुर्घटना होती है तभी दिखता या फिर अतिक्रमण हटाने का कोई समय होता है।हर समय अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है।