पीलीभीत में मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान थाना जहानाबाद पुलिस ने चार पहिया वाहन में देसी शराब का जखीरा एवं सब्बल सहित दो आरोपियों को अवैध असलाहों के साथ किया गिरफ्तार।दोनों आरोपियों ने पू

मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान थाना जहानाबाद पुलिस ने चार पहिया वाहन में देसी शराब का जखीरा एवं सब्बल सहित दो आरोपियों को अवैध असलाहों के साथ किया गिरफ्तार।दोनों आरोपियों ने पूर्व में की गई कई चोरियों को स्वीकारा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/***

थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया पीलीभीत एसपी अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के कुशल सुपरविजन तथा थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद के कुशल नेतृत्व में थाना जहानाबाद क्षेत्र में अपराध रोकने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को 14 पेटी देसी रंगीन विंडीज ब्रांड तथा 37 पेटी झूम ब्रांड कुल 51 पेटी देसी शराब एवं दो अवैध तमंचा तथा कारतूसों एवं एक लोहे का सब्बल,एक कार फोर्ड फिगो के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार दिनेश पुत्र बालक राम मौर्य निवासी मोहल्ला दुर्गा नगर थाना बारादरी जनपद बरेली एवं अवधेश पुत्र राजकुमार पुत्र गंगाराम निवासी मोहल्ला दुर्गा नगर थाना बारादरी जनपद बरेली ने जनपद बरेली तथा जनपद पीलीभीत में अलग-अलग जगहों सहित थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में शराब की दुकान में चोरी की घटना को स्वीकार किया है।पुलिस द्वारा दिए गए प्रेस नोट के आधार पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया है कि हम लोग अपने साथी सुमित निवासी संजय नगर कॉलोनी जनपद बरेली के साथ मिलकर थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में ठेका देसी शराब की दुकान एवं ग्राम पतरासा थाना बरखेड़ा तथा ग्राम रिछोला सबल थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत में देसी ठेका शराब की दुकान में रखी शराब की पेटी को चोरी किया था। हम लोग पकड़े ना जाएं इस कारण चोरी की गई शराब की पेटियों को खोलकर पौवा पर लगा बारकोड को हटाकर बारकोड को जलाकर पुनः शराब की पेटियों को सीलकर यहां छुपा देते हैं। जब हम लोगों को मौका मिलता है तो अपनी कार से चोरी की गई शराब की पेटियों में से थोड़ी-थोड़ी पेटी ले जाकर हम दोनों लोग गरीब लोगों को सस्ते दाम पर फुटकर में भेज देते हैं।दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है आज हम लोग ग्राम खेड़ा में चोरी की गई 34 पेटी शराब तथा ग्राम पतरासा में चोरी की बची हुई 9 पेटी तथा ग्राम रिछोला सबल में चोरी की गई 8 पेटी शराब को लेने आए थे कि पुलिस के द्वारा हम लोग पकड़े गए। थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पीलीभीत जनपद के थाने एवं बरेली जनपद के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा, उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल मोहित यादव,कांस्टेबल सविंद्र कुमार,कांस्टेबल मुकेश चौधरी शामिल रहे हैं।