राजघाट रामनगरिया मेला पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

अंधेरे में डूबे कल्पवासी

एम्बुलेंस एवम फायरब्रिगेड की गाड़ी गायब

बिलग्राम:- प्रति वर्ष की भांति इस बार भी राजघाट पर रामनगरिया मेला की शुरूआत 6 जनवरी से हुई हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर प्रशासन की तैयारी केवल कागजो पर ही सीमित हैं हर वर्ष बिजली की व्यवस्था नदी के घाटों पर रहती थी जिससे सुबह के समय स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी न हो एवम शाम को आरती के समय प्रकाश रहे जिससे कोई असुविधा न हो लेकिन इस बार बिजली की व्यवस्था नही होने से सभी कल्पवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है हजारों श्रद्धालुओं के रहने के कारण आकस्मिक किसी को कोई स्वस्थ में दिक्कत होतो एम्बुलेंस चौबीस घंटे खड़ी रहती थी लेकिन इस बार स्वस्थ कर्मियों की उदासीनता के चलते अभी तक किसी भी एम्बुलेंस की तैनाती नही हुई हैं अगर अचानक किसी की तबियत खराब हो जाये तो वह भगवान भरोसे। फायरब्रिगेड गाड़ी भी नही पहुच रही इस बार कल 10 जनवरी को मेले में आग लग गई जिससे कई श्रद्धालुओं की झोपड़ी जल गई मौके पर अन्य श्रद्धालुओं ने काफी मेहनत करके आग पर काबू पा सके और बड़ी जन हानि होने से बचाया फिर भी फायरब्रिगेड के जिम्मेदारो के कान पर जू तक नही रेगी राजघाट का रामनगरिया मेला केवल भगवान भरोसे चल रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा बड़ी बड़ी बाते केवल कागजो पर ही सीमित हैं