निघासन पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

निघासन खीरी
जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरूद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध कच्ची शराब बेचने जा रहे अभियुक्तगण 1. दिनेश गौतम पुत्र महादेव गौतम निवासी ग्राम लुधौरी कोतवाली निघासन खीरी 2. सकटू 3. बालकराम पुत्रगण हेमन निवासी ग्राम बैलहा कोतवाली निघासन जनपद खीरी* को थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दिनेश गौतम को कोल्हू के पास ग्राम लुधौरी से अभियुक्त सकटू व बालकराम उपरोक्त को बैलहा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तगण उपरोक्त अवैध शराब की विक्री करने जा रहे थे। अभियुक्तों से 03 प्लास्टिक की पिपियों में करीब 10-15-15 लीटर कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी हुई है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग विवरण ?*
1.मु0अ0सं0 16/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम दिनेश गौतम पुत्र महादेव गौतम निवासी ग्राम लुधौरी कोतवाली निघासन खीरी
2.मु0अ0सं0 20/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सकटू पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा कोतवाली निघासन खीरी
3.मु0अ0सं0 21/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम बालकराम पुत्र हेमन निवासी ग्राम बैलहा कोतवाली निघासन खीरी
अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण 03 अदद प्लास्टिक की पिपिया में कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. व0उ0नि0 राम मिलन यादव कोतवाली निघासन
2. हे0का0 आदेश त्रिवेदी कोतवाली निघासन
3. का0 दिनेश कुमार कोतवाली निघासन
4. का0 राहुल कुमार कोतवाली निघासन
5. का0 सुभाष कुमार कोतवाली निघासन