कोटेदारों का घटतौली का नया कारनामा

बिग ब्रेकिंग
कैलाश गुप्ता जिला लखीमपुर खीरी

जिला लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरियाबाद में कोटेदार का नया घटतौली का मामला देखने को मिला जहा एक तरफ सरकार से इलेक्ट्रानिक इवीएम मशीन उपलब्ध करायी गयी तो वहीं दूसरी तरफ कोटेदारों ने नया घटतौली का तरीका अपना लिया कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदारों ने इलेक्ट्रानिक इवीएम मशीनों पे राशन कम देने के लिए डबल बोरे को सील रखा है और उसी में राशन देते है जिससे कार्ड धारकों को कम राशन मिल सके एक तरफ सरकार गरीबो को राशन देने की बात कर रही है तो वही दूसरी तरफ कोटेदार ईन सभी बातों पे पलीता लगाते नजर आ रहे है देखना अब यह है कि एसे कोटेदारों पे क्या कार्यवाही होती है