_युवक के सामने बेबस दिखी मैगलगंज पुलिस,साम्प्रदायिक ज़हर फैलाने पर भी नहीं हुई सख़्त कार्रवाई__

नालायक- लायक को बनाने की लखीमपुर खीरी पुलिस की अनूठी पहल____फिर ये क्या..??
👇👇

_____युवक के सामने बेबस दिखी मैगलगंज पुलिस,साम्प्रदायिक ज़हर फैलाने पर भी नहीं हुई सख़्त कार्रवाई__

#खीरी
बच्चे देश का भविष्य होते हैं।आने वाले समय में देश की बागडोर इन्हीं के हाथों में रहेगी,लेकिन समय के साथ बच्चों में जिस तरह अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, वह चिंता का विषय है।
मैगलगंज कस्बे में युवक वंश हिन्दू स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनता नजर आ रहा है।
आरोप है कि वंश हिन्दू लगातार सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है,लेकिन इसके बावजूद मैगलगंज पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ बयान लिख रखे हैं,जो सीधे तौर पर सामाजिक तनाव को बढ़ावा देते हैं।कुछ दिन पूर्व भी वह इन्हीं बयानों को लेकर चर्चाओं में रहा था,जिसके बाद कस्बे में लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर खुलेआम नफरत फैलाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किया जाना प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है। सवाल यह उठता है कि जब कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी जा रही है,तब मैगलगंज पुलिस आखिर किस दबाव या मजबूरी में चुप्पी साधे हुए है?

आपसी भाईचारे और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी गतिविधियों पर यदि समय रहते सख़्त कदम नहीं उठाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।