भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में हुआ कस्टम लाइन स्टेशन का शुभारंभ

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में कस्टम लैंड स्टेशन का उद्घाटन भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कस्टम कार्यालय का फीता काटकर व नारियल फोड़कर इसकी शुभारंभ सोमवार को की।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसायिक दो वाहनों को आज सोमवार को सीमा पर भेज कर नेपाल के लिए इसकी शुरुआत की गई। उद्घाटन के साथ ही मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वाल्मीकि नगर में लैंड कस्टम स्टेशन के साथ आधुनिक तकनीकी से युक्त एलसीएस सेंटर को खोला गया है। तथा ईडीआई से लैस एलसीएस पहले 52 था। और इस उद्घाटन के साथ ही यह 53 हो गया है। मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि पूरे देश में 120 वे और बिहार के 12 वें एलसीएस का उद्घाटन वाल्मीकि नगर में किया गया। इसको लेकर वाल्मीकि नगर वासियों में खुशी की लहर दौर उठी है। तथा व्यवसाइयो व बेरोजगार युवाओं को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के अथक प्रयासों के बाद वाल्मीकि नगर वासियों को नए साल के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ी सौगात मिली है। इसको लेकर वाल्मीकि नगर वासियों व व्यवसाईयो ने राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। एवं व्यवसायियों ने कहा कि राज्य सभा सांसद की पहल पर वाल्मीकि नगर में लैंड कस्टम का उद्घाटन हो जाने से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर खुल गया है। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, विधायक भागीरथी देवी, पूर्व मंत्री राजेश सिंह,गंगा पांडे, ऋतु जयसवाल,मधुकर जी, ओम निधि वख्श आदि के अलावा कस्टम विभाग के अधिकारी सदस्य सीबीआईसी संजय कुमार अग्रवाल, चीफ कमिश्नर अजय सक्सेना, प्रधान आयुक्त पीके कटिहार, आयुक्त आरती सक्सेना, अपर आयुक्त रण विजय कुमार ,कस्टम उपायुक्त रोहित खरे, कस्टम उपायुक्त पिंकी कुमारी, कस्टम अधीक्षक एेडि तिर्की, स्पेक्टर योगेंद्र प्रियदर्शी, आदि कई अधीक्षक-निरीक्षक उपस्थित रहे।