जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जनपद में खुला रहा विद्यालय

*जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी जनपद में खुला रहा विद्यालय*


सुल्तानपुर जिले में डीएम रवीश गुप्ता ने पिछले दिनों कक्षा 1 से 8 तक 14 जनवरी तक विद्यालय को बंद करने का जहां आदेश दिया था, वही भीषण ठंड,शीतलहर व घना कोहरा को देखते हुए कल रविवार की रात सभी माध्यमिक विद्यालय को 9 और 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन डीएम रवीश गुप्ता के बातों को हवा हवाई से लेती नजर आई स्कूल प्रशासन दरअसल पूरा मामला है जिले के शास्त्री नगर स्थित *सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल* का जहां बंदी के आदेश के बाद भी विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय को खोल रखा है जिसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब देखना यह होगा कि भीषण ठंड शीतलहर व घना कोहरा को देखते हुए जब कड़ी चेतावनी के बाद भी विद्यालय खुला रहा तो बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीएम रवीश गुप्ता की तरफ से इस विद्यालय पर क्या कार्रवाई की जाएगी *अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*