25,000 हजार इनामी बदमाश एलाऊ पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा
मैनपुरी-
जनपद मैनपुरी पुलिस को एक और सफलता उस समय मिली जब जनपद के थाना एलाऊ पुलिस भाबत पुलिस चौकी नहर पुल के समीप रात्रि 8:00 बजे के लगभग धरपकड़ अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक पर सवार एक शातिर अपराधी जो अपने घर मैनपुरी की तरफ से जा रहा था बाइक को रोके जाने पर बाइक पर सवार शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा किया तो शातिर अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश के गोली लगने से वह घायल हो गया और बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गिर पड़ा वैसे ही पुलिस ने उसे धर दबोचा पकड़े गए अभियुक्त से एक अवैध तमंचा बाइक बरामद की है पकड़े गए अभियुक्त पर जनपद मैनपुरी में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है। यह जनपद मैनपुरी में थाना कुरावली पर पंजीकृत गैगस्टर मे वांछित था ।
क्या था पूरा मामला
थाना एलाऊ पुलिस द्वारा भांवत पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी उपरोक्त जो 25,000 ₹ रुपए का इनामियां अभियुक्त है जो पुलिस टीम द्वारा बाइक को रुकवाने का प्रयास किया तो पकड़े जाने के डर से अभियुक्त मुनेश उपरोक्त किशनी की तरफ भाग लिया । थाना एलाऊ पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो अपराधी व्दारा अपने आप को बचाने के लिये पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी तथा पुलिस व्दारा अपने आपको बचते बचाते आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ा गया। अभियुक्त की तलाशी में 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल प्लेटीना बिना नम्वर प्लेट तथा 1230 रु0 बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास


मु0अ0सं0 982/10 धारा 356 भादवि थाना कुरावली
मु0अ0सं0 1041/2008 धारा 356 भादवि थाना कोतवाली
मु0अ0सं0 1702/2011 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली
मु0अ0सं0 1825/2008 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली
मु0अ0सं0 140/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कुर्रा
मु0अ0सं0 198/19 धारा 392 भादवि थाना कुर्रा
मु0अ0सं0 2006/19 धारा 307 भादवि थाना कुर्रा
मु0अ0सं0 2012/19 धारा 504/506 भादवि व 9/52 वन अधि0 थाना किशनी
मु0अ0सं0 700/16 धारा 41/102 सीआऱपीस
भादवि कोतवाली मैनपुरी.मु0अ0सं0 261/19 धारा 379 /411भादवि थाना बेवर
मु0अ0सं0 281/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना एलाऊ मैनपुरी
मु0अ0सं0 282/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एलाऊ मैनपुरी
मु0अ0सं0 747/12 धारा 20/22NDPS ACT
मु0अ0सं0 1439/2008 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मैनपुरी
मु0अ0सं0 1643/2008 धारा 147/148/149/307 पुमु0 थाना कोतवाली मैनपुरी
मु0अ0सं0 1013/2019 धारा 379 भा0द0वि0 थाना भौगांव
मु0अ0सं0 1917/2011 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मैनपुरी मु0अ0सं0 1266/09 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मैनपुरीमु0अ0सं0 1268/09 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना कोतवाली मैनपुरी मु0अ0सं0 190/22 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कुरावली मैनपुरी
मु0अ0सं0 572/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कुरावली पर लिखे थे मुकदमे में वंचित चल रहा था

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित

मुठभेड़ के दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया अपराधी एक शातिर अपराधी है जिस पर जनपद मैनपुरी में अलग-अलग थानों 1 दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज थे हाल ही में कुरावली में गैंगस्टर के तहत मुकद्दर में में बाजी चल रहा था जिस पर 25000 का इनाम घोषित आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चला है इसके कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा व कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस अन्य जनपदों में इसके द्वारा किए गए अपराधों की छानबीन में जुटी हुई है अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा