भालू के हमले में एक महिला जख्मी

वाल्मीकीनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मिकी व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल-2 के वाल्मिकी नगर वनक्षेत्र के अंतर्गत गोल चौक स्थित शिवपुरी मोहल्ले की माया देवी उम्र लगभग 45 वर्ष को नरदेवी जंगल के पुराना थाना के निकट जंगल से जलावन चुनकर आ रही एक महिला को भालू ने हमला बोल बुरी तरह से जख्मी कर दिया। महिला के चिल्लाने पर राहगीरों द्वारा हो हल्ला करने पर भालू को जंगल की ओर भाग निकला।आनन-फानन में राहगीरों व परिजनों के द्वारा महिला को उपचार के लिए वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहां महिला की उपचार जारी है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वनक्षेत्र के अंदर वन्य जीव का विचरण का घटना सामान्य है।ग्रामीणों से अपील है,कि सतर्क एवं सजग रहें।