पीलीभीत शहर की छतरी चौराहा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्कूली छात्र के साथ दबंगों के द्वारा की गई थी मारपीट,स्कूली छात्र का जानलेवा हमले में पैर हुआ छतिग्रस्त,शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज,

ब्रेकिंग-
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/****

चिरौंजी लाल इंटर कॉलेज के स्कूली छात्र हिमेश गंगवार के साथ दबंगों ने दिनांक 30 दिसंबर 2022 की शाम को गालियां देकर लात घूंसों व डंडो से की थी पिटाई।

गालियों का विरोध करने पर दबंगों ने हिमेश गंगवार पर धारदार हथियार से किया था जानलेवा हमला।

दबंगों के द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में छात्र का पैर हुआ क्षतिग्रस्त।

दबंगों ने शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी।

घायल छात्र के पिता के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने धारा 323,324,504,506 के अंतर्गत लखन पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम भूड़ गोटिया बिलगावां, कोतवाली पीलीभीत व दीपक उर्फ छमिया पुत्र राजेश निवासी लीचीबाग, थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत तथा आशीष पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला एकता नगर कोतवाली पीलीभीत जनपद पीलीभीत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की छतरी चौराहा पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है योगेश कुमार पुत्र भोलानाथ निवासी ग्राम कनाकोर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर 3 जनवरी 2023 को 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है,विवेचना की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

आपको बताते चलें योगेश कुमार गंगवार का पुत्र हिमेश गंगवार अपने ग्राम कानकोर से पीलीभीत के मोहल्ला नई बस्ती शिव मंदिर के पास किराए पर रहकर शहर के चिरौंजी लाल इंटर कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई करता है।