समाधान यात्रा की शुरुआत पर वाल्मीकि नगर पहुंचे सीएम

अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

समाधान यात्रा की शुरुआत के पहले दिन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम वाल्मीकि नगर पहुंचे। पहुंचने के साथ ही हवाई अड्डा लाउंज में अधिकारियों के साथ वार्ता की। उसके बाद उन्होंने एमएलसी भीष्म सहनी के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे जेडीयू और राजद नेताओं से मुलाकात की। वहा से निकलने के बाद सीएम ने कांवेनसन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माण में धीमी गति पर निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई। साथ ही काम को तेज गति से करने का निर्देश दिया। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की काम को हर हाल में पूरा समय से पूरा करना है इसमें देरी नही होनी चाहिए। कांवेंसन सेंटर से निकलने के बाद उन्होंने गंडक बराज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर भी बोलते हुए कहा की पुलिस को लोगो के बीच जाना चाहिए। मौके पर सीएम श्री कुमार के साथ विजय कुमार चौधरी, भीष्म साहनी, प्रभात रंजन, राजेश राम, सुरेंद्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह, धीरज सहनी, विजय पांडेय आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही डीजीपी आरएस भट्ठी, डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, प्रभारी डीएम अनिल कुमार, एसडीएम अनुपमा सिंह, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद आदि अधिकारी उपस्थित थे।