शिक्षिका द्वारा छात्राओं को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप

कांकेर जिला के अंतर्गत ग्राम दुर्गुकोंडल के एक छात्रा छाया कुरैटी कक्षा ग्यारहवीं के द्वारा शिक्षिका बंगोमा चक्रवर्ती व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विरुद्ध कलेक्टर कांकेर एवं प्राचार्य को लिखित शिकायत की गई है शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थना के पश्चात जो छात्राएं दो चोटी बनाकर नहीं आई थी और लेगिस पहनकर नहीं आई थी उन्हें बंगोमा चक्रवर्ती शिक्षिका द्वारा गाली गलौज किया गया और अश्लीलता एवं गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया गया है शिक्षिका के इस व्यवहार से छात्राओं को आघात पहुंचा है इस शिक्षिका के साथ देने वाले दो और शिक्षिका प्रमिता शाह और अलीशा इक्का इन्होंने भी यूनिफॉर्म तथा बालों के लिए छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया अब देखना होगा कि प्राचार्य एवं कलेक्टर के द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी