किसान के लाडले को मिला राष्ट्रपति सम्मान

गंगापुर सिटी उपखंड के मोहचा का पुरा निवासी मुरारीलाल मीणा ADG झारखंड को आज 25 जनवरी2020 को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया। मुरारीलाल मीणा के द्वारा झारखंड में लोकसभा, विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करते हुए चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने व अपना दायित्व को अच्छी तरह निभाने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है।
जो गंगापुर सिटी के प्रवासियों के लिए एक गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव मोहचा के पुरा का लाडला मुरारीलाल मीणा को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है और यह समाचार सुनकर गंगापुर सिटी आदिवासी मीणा सेवा संघ के द्वारा व वर्तमान विधायक रामकेश मीणा द्वारा दूरभाष यंत्र के जरिए बधाई दी जा रही है, और गांव के अंदर एक खुशी की लहर छाई हुई है छोटे से लगाकर बड़े बच्चे व बुजुर्ग के मुंह पर सिर्फ मुरारीलाल मीणा का नाम है।
बधाई देने वालों में वैद्य कालूराम मीणा, रवि प्रकाश मीणा, उत्तम मीणा आदि हैं।