रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर अपने ही पति के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

रोज-रोज के झगड़े व मारपीट को लेकर अपने ही पति के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी संख्या 01/23 में कहा गया है,कि मैं शकुंतला देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पति राजकुमार साह उम्र लगभग 56 वर्ष पिता सकलदेव साह ग्राम लक्ष्मीपुर खड़ंजा टोला का निवासी हूं। सोमवार की रात मैं अपने बच्चों के साथ घर पर थी। तभी मेरे पति राजकुमार साह शराब के नशे में आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मैं गाली-गलौज करने का विरोद्ध की तो मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। हमको मार खाते देख मेरे बच्चे लोग मुझे बचाने आए तो उनके साथ भी वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। हम सबको मार खाते देख अगल-बगल के ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए। और हम सब को मेरे पति से मार खाने से बचाएं। ग्रामीण लोग मेरे पति को शराब के नशे में पकड़कर वाल्मीकि नगर थाना को सूचित किया। सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच किया तो 14.6 mg(100ml) शराब पीने की पुष्टि हुई। वाल्मीकि नगर पुलिस ने अपने सरकारी जीप में बैठाकर वाल्मीकि नगर थाना पर ले आए। शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में मेरे पति राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिए।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 01/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत बगहा भेजने की प्रक्रिया जारी है।