मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीडीसी ने सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में जिला के सभी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार की दोपहर सिंचाई विभाग के अतिथि भवन के सभागार में जिला के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ डीडीसी अनिल कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की। तथा अतिथि भवन,जंगल कैंप ,वाल्मीकि बिहार होटल आदि का निरीक्षण किया। ठहरने, खाने-पीने ,सुरक्षा, चंलत शौचालय आदि का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उनके साथ उपस्थित बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव,बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद, रामनगर डीएसपी सत्यनारायण राम, बगहा 2 के वीडियो जयराम चौरसिया,बगहा -1 के वीडियो कुमार प्रशांत, सिविल सर्जन बेतिया वीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन मिथिलेश कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आलोक अमृतांशु, लोक स्वास्थ्य अभियंता दीपक कुमार, पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता संमल देव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम, डीपीओ नीना सिंह, बगहा-1 के सीडीपीओ मधुलात,बगहा-2 के सीडीआरओ रंजीत कुमार, नगर परिषद बगहा कमलेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, जीविका के अनुमंडल के डीपीएम आर के निखिल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बगहा -2 के राजकुमार और बगहा-1 के अभय कुमार, गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार चौधरी ,वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष शशि शेखर चौहान, वाल्मीकि नगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल शिकायत निवारण के पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे