पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में भैंसों को चारा देते समय घात लगाए बैठे गांव के ही युवक ने विवाहिता के साथ की छेड़छाड़,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,फैसले का दबाव बनाने के लिए आरोपित युवक क

पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में भैंसों को चारा देते समय घात लगाए बैठे गांव के ही युवक ने विवाहिता के साथ की छेड़छाड़,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,फैसले का दबाव बनाने के लिए आरोपित युवक के द्वारा डाला जा रहा है दवाब। पीड़िता ने एसपी से लगाई फरियाद।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत/***

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर गंभीर हो मगर कहीं ना कहीं उनके ही अधिकारी कर्मचारियों की वजह से घटना की शिकार महिलाओं को जल्द न्याय नहीं मिल पाता है।उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक छेड़छाड़ की घटना से पीड़ित दुखियारी ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है।शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है दिनांक 28 दिसंबर 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 534/22 सरकार बनाम राजपाल धारा 452-354 क के अंतर्गत थाना जहानाबाद पर मुकदमा कायम कराया गया था।इस मुकदमे से बचने के उद्देश्य मुकदमे के आरोपित राजपाल ने एक फर्जी एवं झूठी घटना बनाकर पुलिस को गुमराह करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को अपनी पत्नी के द्वारा प्रार्थना पत्र दिलवाया है।पीड़िता ने शिकायत पत्र के माध्यम से आगे बताया है आरोपित का मुख्य उद्देश्य थाने में दर्ज छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौता करबाना है, लगातार दबाव डाला जा रहा है।जिस वजह से पीड़िता अत्यंत दुख के संकट में है।पीड़िता ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी एवं आरोपी के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर झूठे मुकदमे में जांच करने की मांग की है।यहां को बताते चलें पीड़िता ने अपने साथ घटी छेड़छाड़ की घटना को लेकर थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोपित राजपाल पुत्र प्रभु दयाल के खिलाफ़ धारा 452 354(क) का के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।मगर
कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा छेड़छाड़ का आरोपी राजपाल पुत्र प्रभु दयाल की गिरफ्तारी ना होने पर आरोपी के द्वारा समझौता कराने के लिए पीड़िता पर दबाव डाला जा रहा है।बहीं समझौते के लिए दबाव पढ़ने की वजह से परिवार सदमे में बैठा है।पीड़िता के पति के द्वारा बताया गया है छेड़छाड़ का आरोपी के द्वारा पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को गुमराह करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए एक शिकायत पत्र दिया गया है।आरोपित के द्वारा दिलाया गया शिकायत पत्र सिर्फ मुकदमे से बचने एवं समझौता कराने के लिए दिया गया है वही पीड़िता के पति ने कहा है कि पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय नहीं मिला तो वह कोई भी कदम उठाने पर विवश होगा।