ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतें बनी ओडीएफ प्लस: काम युद्ध स्तर पर शुरू

गोंडा। जिले की इटियाथोक ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत वर्ष 2023 के लिए तीन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने का टारगेट तय किया गया है।इस लक्ष्य के तहत एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र यानी आरआरसी बनाया गया है।

पारा सराय, इटियाथोक व परसिया बहोरीपुर ग्राम पंचायत में आरआरसी की शुरुआत

सहायक विकास अधिकारी परमात्मा दीन ने बताया कि इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत पारा सराय, इटियाथोक व परसिया बहोरीपुर में आरआरसी की शुरुआत की है।ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस का मकसद और गांव की तरक्की के लिए सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों के बारे में जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत ने कहा,कि सरकार गांव की तरक्की के लिए जरूरी हर पहलू पर ध्यान दे रही है,ताकि गांव में रहने वाले लोगों का जीवन बेहतर हो सके।हर परिवार अपने घर में बने हुए शौचालयों या सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करें।

ओडीएफ प्लस बनाने के लिए विकास कार्य शुरू

ब्लॉक के तीनों ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के बाद अब ओडीएफ प्लस बनाने के लिए गांव में विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं।ग्राम पंचायत पारा सराय के पंचायत सचिव शमीम खान वह प्रधान अशोक वर्मा ने बताया कि गांव में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थापना के बाद इसे चलाने के लिए ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी।इस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के जरिए से कूड़े को खत्म करके गांव के आसपास लगने वाले भारी कूड़े के ढेर से निजात मिल सकेगी।ग्राम पंचायत में हर घर से कूड़ा इकट्ठा करने में भी लोग सहयोग करें।ग्राम पंचायत द्वारा घर-घर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा प्रदान करने के बदले जो भी कम से कम से कम शुल्क जरूर दें, ताकि ग्राम पंचायत की आय बरकरार रहे और सेवाएं भी लगातार जारी रहे।