बहराइच:रेलवे विभाग ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया बुलडोजर व्यापारियों ने रेलवे विभाग पर लगाया बिना नोटिस दिये ही अतिक्रमण हटाने का आरोप

बहराइच मिहींपुरवा नगर में रेलवे विभाग द्वारा रेलवे की जमीन पर बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई । रेलवे विभाग के नानपारा सेक्शन के पीडब्ल्यूआई विनाय कुमार के नेतृत्व में मिहींपुरवा पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने स्टेशन रोड से लेकर रेलवे क्रॉसिंग के बीच सड़क के दोनों पटरी पर रेलवे विभाग की जमीन पर आवंटित दुकानों के सामने आवंटन भूमि से अतिरिक्त हिस्से पर बने चबूतरो और टीन सेट को बुलडोजर चला करवा दिया । इस कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला । अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान स्थानीय व्यापारियों व रेल कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई । स्थानीय व्यापारियों का आरोप था कि रेलवे प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनकी दुकानों के आगे अवैध रूप से टीन सेडो एवं बने चबूतरो पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की गई । उद्योग व्यापार मंडल मिहींपुरवा के अध्यक्ष व अतुल चौधरी व महामंत्री विजय पोरवाल ने बताया कि यदि बुलडोजर चलाना ही था तो व्यापारियों को इसके लिए पहले से सूचना या नोटिस दी जानी चाहिए थी । किंतु ऐसा न करके रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सीधे बुलडोजर एवं साथ में आए रेलवे कर्मी द्वारा हथौड़ा घन लेकर तोड़फोड़ शुरू कर दी । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष राहुल मद्धेशिया ने भी मुखर होकर रेलवे की पूर्व सूचना दिए अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत करार दिया । रेलवे विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में हजारों व्यापारी इकट्ठा हो गए । व्यापारियों ने विभाग द्वारा पूर्व सूचना दिए कार्रवाई का विरोध करने लगे । इस संदर्भ में व्यापार मंडल ने अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए भविष्य में इस तरह की कार्यवाही किए जाने पर जबरदस्त आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।