बिना परमिशन के चक्काजाम व कलेक्टर केबिन में धरना देने वाले कांग्रेसी पर पहले एफआईआर करें-चेतन साहू

कुरुद:-प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आया है तब से प्रदेश में गुंडाराज,जंगलराज चल रहा है,एक तरफ प्रदेश के मा.मुख्यमंत्री हिन्दू समाज के प्रतीक भगवा ध्वज को पहनने वाले बजरंगी गुंडे कहकर हिन्दू समाज का अपमान करता है जो भगवाधारी बर्दास्त नही करेगा और पूरे छतीसगढ़ में हिन्दू समाज हिन्दू संगठन इनका विरोध कर रहे है स्वयं मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगा है,हमारे लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जी पर भिलाई दुर्ग के सुपेला में पथराव होता है,वो भी मुख्यमंत्री जी क्षेत्र में क्या ये गुंडाराज नही है,कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास नही है और उन्ही के विरोध में युवामोर्चा जिला धमतरी प्रदेश के तेरह कैबिनेट मंत्रियों का पुतला जलाया जाता है तो कांग्रेसियो के दबाव में आकर झूटी एफआईआर युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सहित साथियो पर दर्ज होता है,जो लोकतंत्र में निंदनीय है विपक्ष को दबाने का प्रयास है वही जिला महामंत्री युवामोर्चा चेतन साहू ने बताया कि ये कांग्रेसी है जो बिना परमिशन लिए खुद की सरकार होते हुए भी नेशनल हाइवे सिहावा चौक में धरना देता हैं, यही कांग्रेसी है जो कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर साहब केबिन के बाहर दर्जनों लोगों साथ धरने में बैठते है क्या ये कानून है जहां धारा 144 होने की बात अधिकारी करता है ,सबसे पहले तो इनके ऊपर एफआईआर दर्ज होना चाहिए, जो सरकार होने पर कानून को अपने हाथ मे लेते है,जिला महामंत्री अविनाश दुबे जी ने बताया कि जो लोग युवामोर्चा के द्वारा तेरह कैबिनेट मंत्रियों के पुतला दहन पर निर्धारित स्थान के न होने का आरोप लगा रहे वही वे लोग अपना अस्तित्व बचाने और सिर्फ खेद व्यक्त करवाने आम लोगो को परेशान करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत राजनीति चमकाने ओर नोटंकी करने रोड जाम करता है, ओर प्रसासन भी इनपर कार्यवाही करने के बजाय कठपुतली बनकर खेद व्यक्त कर है जो निंदनीय है, अगर खेद प्रगट करना ही था तो अपने कार्यालय में कोई तय स्थान में करते ,पर बिना परमिशन के इस नौटंकी में शासन भी पात्र बनकर कानून को हाथ लेने वाले सभी खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो,प्रसासन भी उक्त विषय को गंभीरता से ले,नही तो भाजपा युवामोर्चा भी रोड में उतरकर कानून व्यवस्था कैसे दुरुस्त करना है जानता है,इसलिए प्रसासन उक्त विषय को गंभीरता से लेवे!