नवरात्रि के पर्व पर,भाग्यश्री टेलीकॉम की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,

रायपुर-नवरात्रि के पर्व पर जगह जगह भंडारे का आयोजन देखने को मिलता है,इसी कड़ी में राजधानी के लोधीपारा चौक स्थित भाग्यश्री टेलीकॉम की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,आने जाने वालों के साथ साथ राजधानी वासियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया आप को बता दें नवरात्रि के पर्व पर जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन हिंदू धर्म में निःशुल्क भोजन बांटने की एक प्रथा है,जो विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों जैसे हवन,पूजा या पुण्यतिथि के बाद किया जाता है। इन आयोजनों में सामुदायिक रसोई की तरह भोजन तैयार किया जाता है और भक्तों व जरूरतमंदों में बांटा जाता है। धार्मिक लाभ, पुण्य प्राप्ति, मां अन्नपूर्णा की कृपा और घर में सुख-समृद्धि के लिए भंडारा किया जाता है।

आयोजन के कारण और लाभ:
धार्मिक उत्सव और धन्यवाद: भगवान को धन्यवाद देने और लोगों की सेवा करने का एक तरीका है।
पुण्य प्राप्ति: भंडारा करने से पुण्य मिलता है और धार्मिक पूजा सफल मानी जाती है, जैसा कि जागरण में बताया गया है।
मां अन्नपूर्णा की कृपा: भंडारे के आयोजन से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है।
सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति: घर में सुख-समृद्धि आती है और धन की कमी नहीं होती।