कुरूद पुलिस द्वारा किया गया कुरूद में मुख्य सटोरिए पर कार्यवाही

कुरुद:-कुरुद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा पट्टी के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिले में हो रहे अवैध कारोबार एवं जुआं सट्टा पर सतत कार्यवाही करते हुये नकेल कसने के निर्देश पर थाना कुरुद की टीम ने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध रूप से सट्टा के कारोबार की सूचना पर विशेष टीम के साथ घेराबंदी कर गेंदलाल सेन निवासी बानगर से सट्टापट्टी,नगदी रकम 850 रुपये, हजारों की सट्टा पट्टी एव मुन्ना पाल निवासी कुरुद से 710 रुपये नगदी हजारो की सट्टापट्टी जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर 4क जुआ एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक एक्ट 151 के तहत कार्यवाही कीया गया है।