बहराइच:अयोध्या और कलियर शरीफ के पहलवानों ने दर्ज की जीत तीन दिवसीय दंगल का युवा नेता आलोक जिंदल ने किया शुभारंभ

बहराइच:मिहींपुरवा कस्बे के परवानीगौढी रोड स्थित प्रगति पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । युवा नेता आलोक जिंदल ने दंगल का उद्घाटन किया । दो मुकाबले में अयोध्या और कलियर शरीफ के पहलवानों ने जीत दर्ज किया । मिहींपुरवा विकासखंड के परवानी गौढी में स्थित खेल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि युवा नेता आलोक जिंदल ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल में एक दूसरे के करीब लाते हैं। आपसी भेदभाव को मिटाने का काम करते हैं। इसके बाद दंगल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहला मुकाबला अयोध्या हनुमानगढ़ी के पहलवान नागेंद्र दास बाबा और राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच हुआ। 5 मिनट चले कड़े मुकाबले में अयोध्या के नागेंद्र बाबा पहलवान ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला कलियर शरीफ के गनी पहलवान और राजस्थान के सुरेश पहलवान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के मनोज को कलियर शरीफ के गनी पहलवान ने पटखनी दी। विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजक समिति रिंकी, शुएब, शफीक, जिला पंचायत सदस्य राजेश चौधरी, जमाल, ग्राम प्रधान राम फल, संदीप सिंह, सरोज रावत, इमरान आढ़ती, दिलीप गुप्ता समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।