पिरामिड में मनाया स्वामी प्रेम अन्तर्ज्ञान परिहार का 80वा जन्मदिन 

मुंगेली---ओशो पिरामिड मदनपुर के संरक्षक स्वामी प्रेम अंतरर्ज्ञान (साहित्य परिहार स्वामी जी का आज 80 वॉ जन्मदिन पिरामिड में मनाया गया स्वामी अन्तरर्ज्ञान ओशो के बहुत ही पुराना सन्यासी है इनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से ओशो का संदेश बहुत लोगो तक पंहुचा है इस दिन विशेष कर मुंगेली छत्तीसगढ़ लोगो के लिए बहुत ही यादगार दिन रहा है ।स्वामी अंतरर्ज्ञान ने आज अपने स्मरण भी सब मित्रो को सुनाया अपनी इच्छा को बताया कि वह व्हीलचेयर पर होते हुए भी 21 मार्च को जो सद्गुरु ओशो के संबोधित दिवस है उस दिन पुणे में जाये और ओशो के समाधि में मौन बैठे ।इस अवसर पर ओशो श्री कीर्तन मंडली के संयोजक स्वामी गोपाल भारती भी उपस्थित थे इन्होंने 5 दिन का ध्यान शिविर ओशो पिरामिड मदनपुर में लिया ।स्वामी गोपाल भारती ने बताया कि पुणे के कम्यून चंद विदेशियों के कब्जे में होने के कारण और कुछ भारतीय गुलाम और भ्रष्ट चार ट्रस्टियो में कारण सिकुड़ गया है ।वहा के सारे उत्सव बंद कर दिए है कम्यून को रिज़ॉर्ट बना दिया गया है और समाधि के पास के स्थान को 107 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है जिसका पूरे देश विदेश में विरोध हो रहा है स्वामी गोपाल भारतीय ने बताया कि 21 मार्च को विश्व के कोने कोने से और अपने देश के हजारों लोग पुणे पहुँच रहे है पुणे पहुँचकर माला पहनकर प्रवेश और ध्यान करेंगे जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा का विस्फोट होगा इस लिए आप छत्तीसगढ़ के सभी मित्रों से निवेदन है कि 19,20,21 मार्च को पुणे पंहुचे रेलवे की एक बोगी बिलासपुर से आने और जाने के लिए बुक की जा रही है ।वही इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ओशो प्रेमी उपस्थित रहे ।