शादी की नियत से 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का किया अपहरण

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी संख्या 128/22 में कहा गया है,कि मंगलवार की शाम मेरी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपने घर से वाल्मीकि नगर के कालीघाट स्थित भक्कू चौक से कुछ घरेलू सामान लाने के लिए घर से निकली थी। जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटी । तब मैंने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया,तो पता चला कि सनोज कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पिता रामनारायण राय उर्फ भुअर राय, रामनारायण राय उर्फ भुअर राय उम्र लगभग 52 वर्ष ,सनोज कुमार की मां का नाम ना मालुम, कलावती कुमारी पिता रामनारायण राय उर्फ भुअर राय, पुष्पराज शर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष,सुमन शर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष दोनों के पिता स्वर्गीय ब्लिस्टर शर्मा, पुष्पराज शर्मा की मां का नाम ना मालूम, पुष्पराज शर्मा का चाचा वकील शर्मा सभी का सा. रमपुरवा थाना वाल्मीकि नगर के द्वारा मेरी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर कहीं छुपा दिया है। जब मैं अपनी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को खोजते हुए,उक्त सभी लोगों के घर पर गया तो, सभी लोग घर में ताला मार कर घर से फरार हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है,कि उक्त सभी लोगों के द्वारा मेरी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण कर कहीं छुपा दिया गया है। इस बाबत पुछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।