कलेक्टर विनय कुमार को सहायक आयुक्त ने बोला झुठ, 22 वर्षों से संलग्न शिक्षक को नहीं किया रिलिभ कलेक्टर के आदेश को किया गया दरकिनार

बैकुण्ठपुर। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार इनदिनों जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करनें की हिदायत दे रहे है, जिसका परिणाम धान खरीदी मे देखा जा सकता है। सांथ ही समस्त कार्यालयों मे भी अधिकारियों की मनमानी पर कलेक्टर विनय कुमार के कुशल नेतृत्व मे सुधर हो चूका है, आजजनों व गरीबों से अब विभागीय अधिकारी नम्रता से बात कर उनकी शिकायतों को त्वरित निराकरण भी करते हैं। वही एक मामला सामने आया कि बीते दिनों द शूटर अखबार में खबर लगी थी कि सहायक आयुक्त कार्यालय में 22 वर्षों से एक शिक्षक संलग्न है, जो करोड़ों रुपए के कार्य सहायक आयुक्त कार्यालय से कर रहा है, उस खबर को संज्ञान लेते हुए कलेक्टर विनय कुमार के द्वारा तत्काल सहायक आयुक्त बैकुंठपुर को निर्देशित किए थे कि शिक्षक जो 22 वर्षों से सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न किया गया है उसे तत्काल रिलिभ किया जाए। इस बात की चर्चा कलेक्टर के द्वारा सभा कक्ष में सबके सामने की गई। इस दौरान सभा कक्ष में जब कलेक्टर विनय कुमार के द्वारा सहायक आयुक्त अधिकारी से पूछा गया कि जो शिक्षक 22 वर्षों से कार्यालय सहायक आयुक्त में संलग्न है उसे रिलीभ किया गया या नहीं उस समय सहायक आयुक्त अधिकारी ने झुठ बोलते हुए कलेक्टर विनय कुमार से कहा कि उस शिक्षक को रिलीव कर दिया गया है। किंतु अब तक उक्त शिक्षक जो संलग्न है उसे रिलीव नहीं किया गया है। सहायक आयुक्त के अधिकारी ने कलेक्टर कोरिया से क्यों झूठ बोले यह समझ से परे है। इस मामले में कलेक्टर कोरिया अब क्या निर्णय लेते हैं या क्या कार्यवाही करते हैं देखने लायक होगा। एक जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर को गलत जानकारी दे यह बड़ी विडंबना कोरिया जिले में देखने को मिली।