सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व पथराव करने वाले दो अन्य आरोपित गिरफ्तार

गोंडा। 10 अक्टूबर 22 की सायं खरगूपुर नगर स्थित सब्जी मण्डी रामलीला मैदान के पास रिक्की चाट वाले ने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर कस्बे के मुस्लिम संप्रदाय के कुछ युवक चेयरमैन लाल मोहम्मद के घर गये थे। वहां पर चेयरमैन व उनके पुत्र जहीर ने पुलिस को सूचना देने के बजाय लोगो को उकसा दिया। उसके बाद सभी लोग रिक्की चाट वाले के घर हमलावर हो गये, तथा ईंट, पत्थर, कांच की बोतलें फेंकी गई।जिससे तीन से चार लोगों को गंभीर चोटें आई थी। इस सूचना पर खरगूपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को काबू में किया गया।मामले में पुलिस ने 40 व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।वहीं 10 से15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।आपको बता दें, पूर्व में कुल 33 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमे में वांछित दो अन्य आरोपी आरिफ पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला चिकवा बधिया व दानिस पुत्र अली अहमद उर्फ अली मोहम्मद मोहल्ला रस्तोगी खरगूपुर नगर को सोमवार गिरफ्तार कर लिया गया।