बहराइच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहींपुरवा नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

बहराइच मिहींपुरवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहींपुरवा नगर इकाई का हुआ पुनर्गठजिसमे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय समय पर छात्रों की समस्या और समाज की समस्या को लेकर आवाज उठाता है। अभाविप बहराइच के अंतर्गत आने वाली मिहींपुरवा नगर इकाई का जिला सह प्रमुख ओंकार मिश्र की उपस्थिति में पुनर्गठन किया गया जिसमें राजेश यादव को नगर अध्यक्ष और पवन सिंह चौहान जी को नगर मंत्री का दायित्व दिया गया । नगर इकाई में और भी दायित्व दिए गए जिसमे दीपक साहू , प्रेम शर्मा और पिंकल वर्मा जी को नगर सह मंत्री का दायित्व दिया गया और भी कई कार्यकर्ताओं को इसी प्रकार दायित्व दिया गया। इस नगर इकाई गठन के अवसर पर विभाग सह संयोजक अमित गोंड , तहसील संयोजक मयंक जायसवाल , अभिषेक गोंड , अभिलाष , राहुल , आदर्श , हिमांशु , प्रखर , अंकित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।