मदकू द्वीप में लगी पर्यटकों की भीड़, शौचालय के लिए पड़ रहा है भटकना

मुंगेली---सरगांव - छत्तीसगढ़ के एकमात्र नदी द्वीप मदकू द्वीप में इन दिनों विशेष कर छुट्टी के दिनों में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों की भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को भी मदकू द्वीप में लगभग 5 से 7 हजार पर्यटकों ने पुरातात्विक स्थल का भ्रमण,नौका विहार और वन भोज का आनंद लिया। द्वीप क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं पानी, शौचालय का प्रबंध शासन के द्वारा किया गया है किन्तु शौचालय में लटके तालों के कारण पर्यटकों विशेष रूप से महिलाओं को शौचालय की तलाश में यहां वहां भटकना पड़ रहा था।मिली जानकारी के अनुसार द्वीप क्षेत्र के तीन स्थानों पर महिला एवं पुरुष शौचालयों का निर्माण वन विभाग के द्वारा किया गया है किन्तु सभी शौचालयों में ताले लगे होने के कारण पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वन विभाग द्वारा निर्मित शौचालयों को आम जनता के लिए नहीं खोलने के कारण इनके निर्माण का औचित्य ही सिद्ध नहीं हो रहा है।एक तरफ सरकार पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं बना रही है वहीं मूलभूत सुविधाओं का लाभ पर्यटकों को नहीं मिलने से पर्यटन स्थलों से पर्यटकों का मोहभंग होता जा रहा है।

श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय सिंह और श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन लाल कौशिक ने वन अधिकारियों से मांग की है कि मदकू द्वीप के तीनों शौचालयों का लाभ पर्यटकों को मिल सके ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।