स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार की गिरफ्तारी का आदेश,नॉन बेलेबल वॉरंट रद्द करने की अर्जी खारिज

5 बर्ष पुराने मारपीट,जानलेवा हमला व बलवे के एक मामले मे एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा जारी नॉन बेलेवल वारंट के विरुद्ध दी गई अर्जी के मामले मे पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार को बड़ा झटका लगा है।विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने सपा नेता व पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार की अपील खारिज करते हुए बरेली पुलिस को उन्हें 4 जनवरी तक गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश करने का आदेश दिया है।पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार पर 2017 के विधानसभा चुनाव के समय दिवंगत भाजपा नेता केसर सिंह गंगवार के समर्थकों तेजराम और महेन्द्र गंगवार ने नवाबगंज थाने मे जानलेवा हमला, बलवा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस मामले मे पूर्व मंत्री भगवत सरन अपने समर्थकों के साथ लंबे समय तक फरार रहे थे।कुछ दिन पूर्व ही उनके विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था जिसे पूर्व मंत्री व उनके समर्थकों की तरफ से मामले मे दोनों पक्षों द्वारा समझौता होने का हवाला देते हुए विशेष एमपी एम एलए मे अर्जी लगाई गई थी।जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए बरेली पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।